गहलोत ने ‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022‘ समिट की तैयारियों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: October 25, 2021 18:35 IST2021-10-25T18:35:20+5:302021-10-25T18:35:20+5:30

Gehlot reviews preparations for 'Invest Rajasthan-2022' summit | गहलोत ने ‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022‘ समिट की तैयारियों की समीक्षा की

गहलोत ने ‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022‘ समिट की तैयारियों की समीक्षा की

जयपुर, 25 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राज्य सरकार द्वारा आगामी जनवरी माह में जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाली स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022‘ की तैयारियों की समीक्षा की।

गहलोत ने कहा कि निवेशक सम्मेलन की तैयारियां अच्छी हों एवं इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न देशों के दूतावासों से सम्पर्क किया जाए।

बैठक में उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेंडनेकर ने बताया कि समिट में कृषि प्रसंस्करण, वाहन एवं इलेक्ट्रिक वाहन, रसायन एवं पेट्रोरसायन, आईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खान एवं खनिज, नवीकरणीय ऊर्जा, कपड़ा, पर्यटन एवं ईएसडीएम को ‘थ्रस्ट सेक्टर’ के रूप में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि समिट की पूर्व तैयारियों के तहत देश एवं देश से बाहर के संभावित निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है। नए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए चेन्नई, अहमदाबाद, मुबई एवं दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।

बेंगलुरू, हैदराबाद एवं कोलकाता में भी इसी माह कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने बताया कि नवंबर माह में दुबई एक्सपो के दौरान दुबई में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम होगा। इसके अलावा लंदन, पेरिस, दक्षिण कोरिया, तोक्यो, न्यूयॉर्क, बर्लिन एवं सिंगापुर में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करने के साथ ही राजस्थान को निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, आयुक्त बीआईपी अर्चना सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot reviews preparations for 'Invest Rajasthan-2022' summit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे