जीसीपीएल ने प्रीमियम शिशु देखभाल क्षेत्र में प्रवेश किया; ऑनलाइन ब्रांड 'गुडनेसमी' उतारा

By भाषा | Updated: October 6, 2021 21:15 IST2021-10-06T21:15:28+5:302021-10-06T21:15:28+5:30

GCPL forays into premium child care segment; Online brand 'Goodness' launched | जीसीपीएल ने प्रीमियम शिशु देखभाल क्षेत्र में प्रवेश किया; ऑनलाइन ब्रांड 'गुडनेसमी' उतारा

जीसीपीएल ने प्रीमियम शिशु देखभाल क्षेत्र में प्रवेश किया; ऑनलाइन ब्रांड 'गुडनेसमी' उतारा

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर प्रमुख एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने ‘गुडनेसमी’ ब्रांड के तहत जैविक सामग्री से बने प्रमाणित उत्पादों की प्रीमियम रेंज पेश कर शिशु देखभाल बाजार में कदम रखा है।

जीसीपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) (भारत और सार्क) सुनील कटारिया ने कहा कि कंपनी तेजी से बढ़ते ऑनलाइन बेबी केयर (शिशु देखभाल) बाजार को लक्षित कर रही है, जो लगभग 500 करोड़ रुपये का अनुमानित है।

गुडनेसमी एक जैविक बेबी केयर ब्रांड है, जो एक डिजिटल देशी ब्रांड होगा। कंपनी अपने कई ई-कॉमर्स चैनल पार्टनर जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और फर्स्ट क्राई के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ अपने ब्रांड की वेबसाइट के माध्यम से सीधे अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है।

कटारिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस गुडनेसमी ब्रांड के जरिये हम प्रीमियम स्तर पर बेबी केयर बाजार में प्रवेश कर रहे हैं।'

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमने पिछले ढाई वर्षों के अनुसंधान एवं विकास पर उत्पाद बनाए हैं, जो भारत का एकमात्र जैविक प्रमाणित बेबी केयर ब्रांड है।’’

जीसीपीएल ने अपने प्रीमियम शिशु देखभाल ब्रांड में पांच उत्पाद पेश किए हैं। कंपनी अपने बद्दी, हिमाचल प्रदेश कारखाने में इसका निर्माण कर रही है।

कटारिया ने कहा, ‘‘हम गुडनेसमी के साथ शिशु देखभाल के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा ब्रांड बाकियों से अलग है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GCPL forays into premium child care segment; Online brand 'Goodness' launched

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे