गौतम सोलर ने सौर पैनल के कलपुर्जों की बिक्री बढ़ाने के लिए व्यापारिक इकाई शुरू की
By भाषा | Updated: September 17, 2021 21:43 IST2021-09-17T21:43:09+5:302021-09-17T21:43:09+5:30

गौतम सोलर ने सौर पैनल के कलपुर्जों की बिक्री बढ़ाने के लिए व्यापारिक इकाई शुरू की
नयी दिल्ली, 17 सितंबर गौतम सोलर ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने सौर पैनल के कलपुर्जों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक व्यापारिक इकाई शुरू की है।
दिल्ली की कंपनी गौतम सोलर सौर पंप के कलपुर्जों और अन्य सौर उत्पादों का उत्पादन करती है। कंपनी ने अपना नया व्यापार खंड या इकाई शुरू की है जो पूरी तरह से सौर पैनल कलपुर्जों पर केंद्रित है। इसका निर्माण देश में सौर ऊर्जा की मांग को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में बढ़ते छोटे कारोबारों की मदद करने के उद्देश्य से किया गया है।।
गौतम सोलर के प्रबंध निदेशक गौतम मोहनका ने कहा, "हम सबसे आगे रहना चाहते हैं क्योंकि भारतीय सौर ऊर्जा पर अपनी निर्भरता बढ़ा रहे हैं। इस खंड के लिए हमारी दृष्टि, प्रभावी मूल्य निर्धारण पर ध्यान देने के साथ सौर ऊर्जा संसाधनों तक पहुंच का विस्तार करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।