गेल ने पूरा किया कोच्चि-मंगलुरू पाइपलाइन का काम

By भाषा | Published: November 16, 2020 09:36 PM2020-11-16T21:36:20+5:302020-11-16T21:36:20+5:30

GAIL completes work of Kochi-Mangaluru pipeline | गेल ने पूरा किया कोच्चि-मंगलुरू पाइपलाइन का काम

गेल ने पूरा किया कोच्चि-मंगलुरू पाइपलाइन का काम

कोच्चि, 16 नवंबर कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना काफी विलंब के बाद आखिरकार अब व्यावसायिक शुरुआत के लिये तैयार हो गयी है। सरकारी कंपनी गेल ने उत्तरी केरल में चंद्रगिरी नदी के आर-पार 540 मीटर के खंड को अंतत: पूरा कर लिया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

यह परियोजना 444 किलोमीटर लंबी है। इसे 2,915 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 2009 में शुरू किया गया था। इसे 2014 तक पूरा हो जाना था। राजनीतिक दलों, आम लोगों के विरोध समेत विभिन्न दिक्कतों के चलते इसमें देरी होती गयी। देरी से इसकी लागत भी बढ़कर लगभग दोगुनी 5,750 करोड़ रुपये हो गयी।

गेल के कार्यकारी निदेशक एवं दक्षिणी क्षेत्र के प्रमुख पी मुरुगेसन ने सोमवार को बेंगलुरू से फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने उत्तरी केरल के कासरगोड जिले में चंद्रगिरी नदी के आर-पार सबसे मुश्किल हिस्से को शनिवार को पूरा किया है। अब परीक्षण जारी है और यह अगले दो दिनों में पूरा हो जायेगा। इस सप्ताह के भीतर 444 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन के माध्यम से गैस मंगलुरू तक पहुंच जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि मंत्री की उपलब्धता के हिसाब से औपचारिक व्यावसायिक शुरुआत बाद में कभी की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GAIL completes work of Kochi-Mangaluru pipeline

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे