गडकरी उत्तर प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास करेंगे

By भाषा | Updated: November 25, 2020 20:11 IST2020-11-25T20:11:26+5:302020-11-25T20:11:26+5:30

Gadkari to lay foundation stone for Rs 7,500 crore highway projects in Uttar Pradesh | गडकरी उत्तर प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास करेंगे

गडकरी उत्तर प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास करेंगे

नयी दिल्ली, 25 नवंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपये की 16 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए ये सड़क परियाजनाएं संपर्क को बेहतर बनाएंगी। इससे लोगों को सुविधा और राज्य की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री उत्तर प्रदेश में कल 16 राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं की लंबाई 505 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर करीब 7,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari to lay foundation stone for Rs 7,500 crore highway projects in Uttar Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे