गडकरी ने नई एक्सप्रेसवे, एक्सेस नियंत्रित राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

By भाषा | Published: June 22, 2021 09:40 PM2021-06-22T21:40:01+5:302021-06-22T21:40:01+5:30

Gadkari reviews progress of new expressway, access controlled highway projects | गडकरी ने नई एक्सप्रेसवे, एक्सेस नियंत्रित राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

गडकरी ने नई एक्सप्रेसवे, एक्सेस नियंत्रित राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 22 जून केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पांच नई एक्सप्रेसवे परियोजनाओं तथा 17 एक्सेस नियंत्रित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

गडकरी ने इन परियोजनाओं के आवंटन, बोली और पूर्व-निर्माण गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद इनके समयबद्ध मौद्रिकरण पर जोर दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार गडकरी ने परियोजनाओं के आवंटन तथा उनके पूरा होने की लक्षित तिथि की सख्त निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य गुणवत्ता से बिना किसी समझौते के पूरा किया जाना चाहिए, जिससे देश में विश्वस्तरीय राजमार्ग ढांचा तैयार हो सके।

बयान में कहा गया है कि ये नई परियोजनाएं 8,000 किलोमीटर की हैं। इनका क्रियान्वयन सरकार की प्रमुख भारतमाला परियोजना चरण-एक के तहत किया जा रहा है। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 3.26 लाख करोड़ रुपये है।

बयान में कहा गया है कि ये परियोजनाएं लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इनके जरिये उत्पादन के केंद्र तथा औद्योगिक और एमएसएमई उत्पादों के उपभोग के केंद्र के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित किया जा सकेगा।

इसके अलावा इन परियोजनाओं से देश में यात्रियों के साथ माल ढुलाई यातायात में भी तेजी लाई जा सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari reviews progress of new expressway, access controlled highway projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे