गडकरी ने श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की
By भाषा | Updated: September 28, 2021 19:51 IST2021-09-28T19:51:14+5:302021-09-28T19:51:14+5:30

गडकरी ने श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की
सोनमर्ग, 28 सितंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को श्रीनगर- लेह राजमार्ग पर बनाई जा रही 6.5 किलोमीटर की जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। यह सुरंग रणनीतिक दृष्टि से काफी महत्वूपर्ण है।
इस मौके पर गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि उनका मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में 32 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 20 सुरंगों का निर्माण कर रहा है। इसके अलावा लद्दाख में 20 किलोमीटर की 11 सुरंग का निर्माण चल रहा है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संघ शासित क्षेत्रों में इन 31 सुरंग के निर्माण पर कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी।
गडकरी ने दावा किया कि पिछले दो साल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सड़क परियोजनाओं में जितना काम किया है उतना पहले 50 साल में हुआ था।
उन्होंने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के पूरा होने के बाद स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
गगनगिर और सोनमर्ग के बीच जेड-मोड़ सुरंग जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और लद्दाख के कारगिल के बीच हर मौसम परिस्थितियों में संपर्क उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन ऐसा क्षेत्र है जिसमें 49 प्रतिशत पूंजीगत खर्च रोजगार सृजन पर होता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संघ शासित क्षेत्र बनने के बाद जेड-मोड़ सुरंग का निर्माण कार्य तेज हुआ है, गडकरी ने कहा कि यह अंदाजा आपको लगाना है। ये सब बातें आपके अध्ययन और चिंतन के लिए हैं।
जेड-मोड़ सुरंग की परियोजना लागत 2,300 करोड़ रुपये है।
जेड-मोड़ सुरंग परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग और संरचना विकास निगम लि. (एनएचआईडीसीएल) के तहत आती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।