अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु, मझोले क्षेत्र का योगदन 40 प्रतिशत करने का गडकरी का आह्वान

By भाषा | Updated: June 5, 2021 22:55 IST2021-06-05T22:55:24+5:302021-06-05T22:55:24+5:30

Gadkari calls for 40 percent contribution of micro, small, medium sector in the economy | अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु, मझोले क्षेत्र का योगदन 40 प्रतिशत करने का गडकरी का आह्वान

अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु, मझोले क्षेत्र का योगदन 40 प्रतिशत करने का गडकरी का आह्वान

नयी दिल्ली, पांच जून केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र का योगदान वर्तमान 30 प्रतिशत से बढ़ा कर 40 प्रतिशत तक पहुंचाने का प्रयत्न किया जाना चाहिए।

गडकारी ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि स्थितियां अनुकूल होंगी क्यों कि दुनिया अब चीन की जगह भारत का पक्ष ले रही है। एमएसएमई मंत्री गडकरी ने कहा , ‘ हमें जीडीपी में वृद्धि और कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर तेज करने की आवश्यकता है।हम भारत को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं के स्तर पर ले जा सकते हैं।

उन्होंने खाद्य तेल के मामले में भारत को आत्म निर्भर बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी से सम्पूर्ण विश्व संकट में है। उन्होंने कहा , ‘ कोविड19 महामारी के विरुद्ध यह युद्ध हम जीत कर रहेंगे।’

गडकरी ने यह भी बताया कि अमेरिका की ट्रिटॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल एलएलसी शीघ्र ही भारत के बाजार में उतरने वाली है। इस कंपनी का बैटरी चालित ट्रक अमेरिका की टेस्ला कंपनी की कार से भी अच्छा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari calls for 40 percent contribution of micro, small, medium sector in the economy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे