गडकरी ने निजी क्षेत्र से ‘सोशल बांड’ के विकास के लिए आगे आने को कहा

By भाषा | Updated: August 9, 2021 23:40 IST2021-08-09T23:40:09+5:302021-08-09T23:40:09+5:30

Gadkari asks private sector to come forward for development of 'social bonds' | गडकरी ने निजी क्षेत्र से ‘सोशल बांड’ के विकास के लिए आगे आने को कहा

गडकरी ने निजी क्षेत्र से ‘सोशल बांड’ के विकास के लिए आगे आने को कहा

नयी दिल्ली, नौ अगस्त केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने निजी क्षेत्र की सभी इकाइयों से सामाजिक बांड (सोशल बांड) के विकास के लिए आगे आने को कहा।

गडकरी ने सोमवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक योगदान के जरिये जुटाए गए कोष का इस्तेमाल शून्य दुर्घटना वाले गलियारे के निर्माण जैसी परियोजना में किया जा सकता है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कोष का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के चारों ई (इंजीनियरिंग, प्रवर्तन, शिक्षा, आपात देखभाल सेवाओं) के हल के लिए कर सकता है।

उन्होंने कहा कि आज मेरे समक्ष सोशल बांड के जरिये निजी पूंजी जुटाने का विचार रखा गया। यह एक स्वागत योग्य कदम है।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिल सकता है। ‘‘विशेषरूप से यह देखते हुए कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से हमें अपना तीन प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) गंवाना पड़ता है।’’

गडकरी ने कहा, ‘‘मैं निजी क्षेत्र की सभी इकाइयों से सोशल बांड के विकास के लिए आगे आने का आग्रह करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके सामाजिक योगदान से जो कोष जुटाया जाएगा उसका इस्तेमाल प्रभावी तरीके से शून्य दुर्घटना वाले गलियारे और राष्ट्रीय स्तर पर अन्य सड़क सुरक्षा रणनीतियों में किया जा सकेगा।’’

गडकरी ने कहा कि उन्होंने विशेषरूप से विश्वबैंक के शून्य हादसे वाले गलियारे को लेकर प्रस्ताव पर गौर किया है। इसमें सुरक्षा से जुड़ी रणनीतियों में सीएसआर कोष का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari asks private sector to come forward for development of 'social bonds'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे