ब्रिटेन, यूएई के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है एफटीए वार्ता : गोयल

By भाषा | Published: August 28, 2021 03:13 PM2021-08-28T15:13:41+5:302021-08-28T15:13:41+5:30

FTA talks with UK, UAE progressing fast: Goyal | ब्रिटेन, यूएई के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है एफटीए वार्ता : गोयल

ब्रिटेन, यूएई के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है एफटीए वार्ता : गोयल

ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित अन्य देशों के साथ भारत की मुक्त व्यापार करार (एफटीए) को लेकर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यह जानकारी दी। गोयल ने कहा कि हम इन देशों के साथ व्यापार और निवेश संबंधों को और बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। एफटीए के तहत दो व्यापारिक भागीदार एक-दूसरे के बीच कारोबार वाले अधिकतम उत्पादों पर सीमा शुल्क को या तो घटाते हैं, या पूरी तरह समाप्त करते हैं। इसके अलावा एफटीए से सेवाओं के व्यापार के नियम सुगम होते हैं तथा निवेश को प्रोत्साहन मिता है। गोयल ने जेआईटीओ व्यापार महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ऐसी अर्थव्यवस्थाओं के साथ करार के लिए बातचीत कर रहा है, जहां नियमों में पारदर्शिता है। इन देशों के साथ भारत निष्पक्ष करार की उम्मीद कर सकता है। गोयल ने कहा, ‘‘एफटीए को लेकर ब्रिटेन, यूएई तथा खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के अन्य देशों, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारी बातचीत में काफी प्रगति हुई है।’’ मंत्री ने कहा कि उनकी हाल में दिल्ली में अमेरिका के अंतरिम राजदूत अतुल केशप के साथ बातचीत हुई है। दोनों के बीच आपसी व्यापार को 500 अरब डॉलर पर पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर काम करने की सहमति बनी है। गोयल ने कहा कि चाहे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हो या विदेशी मुद्रा भंडार या खाद्य भंडार और कृषि उत्पादन या विनिर्माण, सभी क्षेत्र वृद्धि की राह पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FTA talks with UK, UAE progressing fast: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे