फ्रेशवर्क्स अमेरिका में आईपीओ से 91.2 करोड़ डॉलर जुटाएगी
By भाषा | Updated: September 13, 2021 23:40 IST2021-09-13T23:40:33+5:302021-09-13T23:40:33+5:30

फ्रेशवर्क्स अमेरिका में आईपीओ से 91.2 करोड़ डॉलर जुटाएगी
नयी दिल्ली, 13 सितंबर प्रौद्योगिकी कंपनी फ्रेशवर्क्स आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये अमेरिका में 91.2 करोड़ डॉलर जुटाएगी।
सान मातियो, कैलिफोर्निया मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (एसएएएस) कंपनी की स्थापना 2010 में गिरीश मातृबूथम तथा शान कृष्णासामी ने चेन्नई में की थीं
अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को भेजी सूचना में फ्रेशवर्क्स इंक ने कहा कि उसकी योजना 2.85 करोड़ श्रेणी ए सामान्य शेयरों की पेशकश अधिकतम 32 डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर करने की है।
कंपनी ने श्रेणी ए सामान्य शेयरों को नास्डैक ग्लोबल सेलेक्ट मार्केट में ‘एफआरएसएच’ के चिह्न के साथ सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।