घरेलू शेयरों में एफपीआई का हिस्सा सितंबर तिमाही में बढ़कर 667 अरब डॉलर पर : रिपोर्ट
By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:20 IST2021-11-19T21:20:37+5:302021-11-19T21:20:37+5:30

घरेलू शेयरों में एफपीआई का हिस्सा सितंबर तिमाही में बढ़कर 667 अरब डॉलर पर : रिपोर्ट
नयी दिल्ली, 19 नवंबर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का घरेलू शेयरों में हिस्सा सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 667 अरब डॉलर पर पहुंच गया। मॉर्निंगस्टार की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू शेयर बाजारों के जोरदार प्रदर्शन की वजह से तिमाही के दौरान शेयरों में एफपीआई का हिस्सा बढ़ा है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के अंत तक भारतीय शेयरों में एफपीआई के निवेश का मूल्य बढ़कर 667 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछली तिमाही के 592 अरब डॉलर से 13 प्रतिशत अधिक है।’’
सितंबर, 2020 में भारतीय शेयर बाजारों में एफपीआई के निवेश का मूल्य 398 अरब डॉलर था।
हालांकि, भारतीय शेयर बाजार के पूंजीकरण या मूल्यांकन में एफपीआई का योगदान मामूली घटकर 19 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछली तिमाही में 19.1 प्रतिशत था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।