एफपीआई ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में 13,424 करोड़ रुपये डाले

By भाषा | Updated: June 13, 2021 12:19 IST2021-06-13T12:19:30+5:302021-06-13T12:19:30+5:30

FPIs infused Rs 13,424 crore into Indian markets so far in June | एफपीआई ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में 13,424 करोड़ रुपये डाले

एफपीआई ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में 13,424 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली, 13 जून विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,424 करोड़ रुपये डाले हैं। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बीच अर्थव्यवस्था के जल्द खुलने की उम्मीद से भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 11 जून के दौरान शेयरों में 15,520 करोड़ रुपये का निवेश किया।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पिछले दो सप्ताह के दौरान शेयरों में विदेशी निवेशकों के शुद्ध प्रवाह की वजह कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच अर्थव्यवस्था के जल्द खुलने की उम्मीद है।’’

जून में एफपीआई ने ऋण या बांड बाजार से 2,096 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 13,424 करोड़ रुपये रहा है।

इससे पहले मई में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 2,666 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9,435 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FPIs infused Rs 13,424 crore into Indian markets so far in June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे