विदेशी निवेशक परिषद, दक्षिण-भारत चैप्टर का शुभारंभ
By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:59 IST2021-03-30T17:59:54+5:302021-03-30T17:59:54+5:30

विदेशी निवेशक परिषद, दक्षिण-भारत चैप्टर का शुभारंभ
चेन्नई, 30 मार्च विदेशी निवेशक परिषद, दक्षिण भारत-चैप्टर का मंगलवार को यहां शुभारंभ हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह परिषद विदेशी निवेशकों को लाने में मददगार होगी।
परिषद के नए चेयरमैन डी सरवनन ने कहा कि इसका मकसद तमिलनाडु, केरल और दक्षिण भारत के अन्य राज्यों के साथ व्यापारिक संबंध भी विकसित करना है।
भारत में इक्वाडोर के राजदूत हेक्टर बुडा-जेकॉम ने यहां एक कार्यक्रम में औपचारिक रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया।
सरवनन ने कहा, ‘‘चेन्नई कार्यालय नयी दिल्ली में विभिन्न दूतावासों के साथ सीधे काम करेगा और चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे स्थानों के लिए अवसर लाने का प्रयास करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।