विदेशी मुद्रा भंडार 1.193 अरब डालर बढ़कर 582.406 अरब डालर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: April 23, 2021 19:10 IST2021-04-23T19:10:13+5:302021-04-23T19:10:13+5:30

Foreign exchange reserves rose by $ 1.193 billion to reach $ 582.406 billion. | विदेशी मुद्रा भंडार 1.193 अरब डालर बढ़कर 582.406 अरब डालर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार 1.193 अरब डालर बढ़कर 582.406 अरब डालर पर पहुंचा

मुंबई, 23 अप्रैल देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 16 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.193 अरब डालर बढ़कर 582.406 अरब डालर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़े ये बताते हैं।

इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.344 अरब डालर बढ़कर 581.213 अरब पर पहुंच गया। देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 29 जनवरी 2021 को 590.185 अरब डालर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था।

इसमें कहा गया है कि 16 अप्रैल 2021 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में होने वाली वृद्धि मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से हुई है। यह विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा है।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां सप्ताह के दौरान 1.13 अरब डालर बढ़कर 540.585 अरब डालर पर पहुंच गई।

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां डालर में व्यक्त की जाती हैं। इसमें डालर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में होने वाली घटबढ़ भी शामिल है। यह सकल विदेशी मुद्रा भंडार का हिस्सा है।

सोने का आरक्षित भंडार इस दौरान 3.40 करोड़ डालर बढ़कर 35.354 अरब डालर पर पहुंच गया। आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 60 करोड़ डालर बढ़कर 1.498 अरब उालर पर पहुंच गया। वहीं, आईएमएफ के पास देश के आरक्षित भंडार की स्थिति 2.30 करोड़ डालर बढ़कर 4.969 अरब डालर पर पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign exchange reserves rose by $ 1.193 billion to reach $ 582.406 billion.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे