खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने रायपुर में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: June 3, 2021 20:12 IST2021-06-03T20:12:00+5:302021-06-03T20:12:00+5:30

Food Processing Minister inaugurates Indus Best Mega Food Park in Raipur | खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने रायपुर में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने रायपुर में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया

मुंबई तीन जून केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।

यह मेगा फूड पार्क कृषि उत्पादों का अपव्यय कम करेगा और उनका मूल्य संवर्धन सुनिश्चित करेगा।

तोमर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह पार्क करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार और 25,000 किसानों को लाभ प्रदान करेगा।"

उन्होंने यह भी कहा कि पार्क में खाद्य प्रसंस्करण के लिए निर्मित आधुनिक बुनियादी ढांचे से छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों के प्रसंसकरणकर्ताओं और उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि इससे राज्य में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को काफी बढ़ावा भी मिलेगा।

फूड पार्क के ‘ऑनलाइन’ उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Food Processing Minister inaugurates Indus Best Mega Food Park in Raipur

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे