अक्टूबर दिसंबर में एफएमसीजी उद्योग 7.3 प्रतिशत बढ़ा, ग्रामीण बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़ा: निएलसन
By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:43 IST2021-02-16T20:43:26+5:302021-02-16T20:43:26+5:30

अक्टूबर दिसंबर में एफएमसीजी उद्योग 7.3 प्रतिशत बढ़ा, ग्रामीण बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़ा: निएलसन
नयी दिल्ली, 16 फरवरी भारत में रोजमर्रा के सामान बनाने वाले उद्योग ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मूल्य के हिसाब से 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह जानकारी बाजार विश्लेषण करने वाली फर्म निएलसन की रपट में दी गयी है।
रपट के अनुसार त्यौहारों के दौरान खपत में सुधार रहा। पारंपरिक और संगठित और असंगठित व्यवसायियों की बिक्री में हुई वृद्धि है। रपट के अनुसार इस दौरान मेट्रो बाजार में ‘महत्वपूर्ण सुधार’ देखा गया, जबकि ग्रामीण भारत, जो महामारी से त्वरित सुधार के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ग्रामीण बाजारों में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ‘उछाल’ बना रहा और वृद्धि दस प्रतिशत से ऊपर रही।
निएलसन आईक्यू रिटेल इंटेलिजेन्स टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बड़े निर्माताओं ने तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि छोटे निर्माताओं ने भी खपत में वृद्धि के बीच दोहरे अंकों की वृद्धि अर्जित की।
निएलसन क्यू वैश्विक मापन एवं डेटा विश्लेषण कंपनी निएलसन का एक हिस्सा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।