फ्लिपकार्ट ने देश के लगभग सभी पिनकोड तक बढ़ाया डिलीवरी दायरा, 'दि बिग बिलियन डेज' से पहले दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2019 06:21 AM2019-09-16T06:21:04+5:302019-09-16T06:21:04+5:30

हाल ही में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने सरकार को पत्र लिखकर ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा त्योहार के सीजन में भारी छूट देने पर रोक लगाने की मांग की है। ट्रेडर्स की यह प्रतिक्रिया फ्लिपकार्ट द्वारा 'दि बिग बिलियन डेज' सेल की तारीखों की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद ही आई है।

Flipkart expands delivery reach by 80 per cent to cover pan India pincodes | फ्लिपकार्ट ने देश के लगभग सभी पिनकोड तक बढ़ाया डिलीवरी दायरा, 'दि बिग बिलियन डेज' से पहले दी जानकारी

प्रतीकात्मक फोटो

HighlightsCAIT ने सरकार को पत्र लिखकर ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा त्योहार के सीजन में भारी छूट देने पर रोक लगाने की मांग की है।CAIT का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट के नाम पर भ्रमित कर रही हैं।

ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने अपने डिलीवरी नेटवर्क का दायरा देश के लगभग सभी पिनकोड तक फैला दिया है। कंपनी ने 29 सितंबर से शुरू होने वाले अपने मंच के बिक्री अभियान ‘बिग बिलियन डेज सेल’ से पहले यह घोषणा की है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय यादव ने रविवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने डिलीवरी दायरे में 80 प्रतिशत की वृद्धि की है। वर्ष 2018 में कंपनी जहां 10,660 पिनकोड में पड़ने वाले पतों पर डिलीवरी दे सकती थी, वहीं अब 19,200 पिनकोड के तहत आने वाले पतों पर सामान की डिलीवरी कर सकती है।

उन्होंने कहा कि त्यौहारी मांग का दौर आने वाला है। कंपनी नए क्षेत्रों में पहुंच बना रही है। उनकी कोशिश देश के सभी पिनकोड तक डिलीवरी पहुंचाने की है। फ्लिपकार्ट ने बताया कि पिछले साल एंड्राएड स्मार्ट टीवी की डिमांड मेट्रो शहरों और स्माल टाउन में लगभग 5 गुना देखने को मिली थी। 

हाल ही में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सरकार को पत्र लिखकर ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा त्योहार के सीजन में भारी छूट देने पर रोक लगाने की मांग की है। CAIT का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट के नाम पर भ्रमित कर रही हैं। ट्रेडर्स की यह प्रतिक्रिया फ्लिपकार्ट द्वारा 'दि बिग बिलियन डेज' सेल की तारीखों की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद ही आई है।

ट्रेडर्स ने फ्लिपकार्ट के अलावा इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी अमेजन और इस तरह की अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों की त्योहारी सीजन की सेल पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Flipkart expands delivery reach by 80 per cent to cover pan India pincodes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे