कम दृश्यता के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर 30 मिनट तक उड़ान परिचालन रुका रहा

By भाषा | Published: June 10, 2021 11:34 PM2021-06-10T23:34:40+5:302021-06-10T23:34:40+5:30

Flight operations halted at Mumbai airport for 30 minutes due to low visibility | कम दृश्यता के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर 30 मिनट तक उड़ान परिचालन रुका रहा

कम दृश्यता के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर 30 मिनट तक उड़ान परिचालन रुका रहा

मुंबई, 10 जून शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर कम दृष्यता के कारण बृहस्पतिवार को विमानों का उड़ान परिचालन लगभग 30 मिनट तक रुका रहा।

सीएसएमआईए ने एक बयान में कहा कि रनवे ऑपरेशन के बंद होने के कारण तीन उड़ानें प्रभावित हुईं।

निजी हवाईअड्डा परिचालक सीएसएमआईए ने कहा, ‘‘कम दृश्यता के कारण, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान चरिचालन एहतियात के तौर पर बृहस्पतिवार शाम 4:04 बजे से शाम 4:32 बजे के बीच निलंबित कर दिया गया।’’

इस अवधि के दौरान हवाईअड्डे के इर्द गिर्द दो विमानों को चक्कर लगाते देखा गया जबकि एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।

सीएसएमआईए ने बयान में कहा, परिचालन फिर से शुरू हो गया है और निर्धारित कार्यक्रम के तहत चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flight operations halted at Mumbai airport for 30 minutes due to low visibility

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे