आंकड़ा विश्लेशण परियोजना के लिये टीसीएस, विप्रो समेत पांच कंपनियां छांटी गयीं: सेबी

By भाषा | Published: September 2, 2021 10:36 PM2021-09-02T22:36:58+5:302021-09-02T22:36:58+5:30

Five companies including TCS, Wipro shortlisted for data analysis project: SEBI | आंकड़ा विश्लेशण परियोजना के लिये टीसीएस, विप्रो समेत पांच कंपनियां छांटी गयीं: सेबी

आंकड़ा विश्लेशण परियोजना के लिये टीसीएस, विप्रो समेत पांच कंपनियां छांटी गयीं: सेबी

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बाजार में भेदिया कारोबार जैसे गड़बड़ी की आशंका पर नजर रखने तथा लगाम लगाने के लिये आंकड़ा विश्लेषण परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस)और विप्रो समेत पांच कंपनियों के नाम छांटे हैं। छांटी गयी कंपनियों में कैपजेमिनी टेक्नोलॉजी सर्विसेज इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो इन्फोटेक तथा एनईसी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भी शामिल हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 31 अगस्त को एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि आगे की प्रक्रियाओं के लिये इन पांच कंपनियों को छांटा गया है। नियामक ने आंकड़ा विश्लेषण परियोजना के क्रियान्वयन तथा ‘डाटा मॉडल’ तैयार करने को लेकर जून में ‘प्रतिष्ठित और भरोसेमंद’ समाधान प्रदाताओं से रूचि पत्र आमंत्रित किये थे। सेबी का यह कदम प्रौद्योगिकी विकास के साथ बाजार में उत्पन्न चुनौतियों से निपटना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five companies including TCS, Wipro shortlisted for data analysis project: SEBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Wipro