Razorpay-BillMe: फिनटेक मंच रेजरपे ने मुंबई स्थित डिजिटल बिल व ग्राहक सहभागिता स्टार्टअप बिलमी का अधिग्रहण किया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 12, 2023 11:30 AM2023-09-12T11:30:02+5:302023-09-12T11:30:44+5:30
Razorpay-BillMe: रेजरपे के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक शशांक कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘ अब रेजरपे के व्यापारिक संबंधों तथा बाजार की मजबूत समझ के साथ तेजी से बढ़ने और सभी भुगतान समाधानों तक निर्बाध पहुंच स्थापित करने के लिए ऑफलाइन खुदरा ब्रांडों के एक बड़े आधार को सक्षम बनाएंगे।’’

file photo
Razorpay-BillMe: फिनटेक मंच रेजरपे ने मुंबई स्थित डिजिटल बिल व ग्राहक सहभागिता स्टार्टअप बिलमी का अधिग्रहण कर लिया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साझेदारी का मकसद उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संपर्क के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ के साथ व्यवसायों को सशक्त बनाना है। कंपनी ने समझौता कितना मूल्य का हुआ, इसका खुलासा नहीं किया।
रेजरपे के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक शशांक कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘ अब रेजरपे के व्यापारिक संबंधों तथा बाजार की मजबूत समझ के साथ तेजी से बढ़ने और सभी भुगतान समाधानों तक निर्बाध पहुंच स्थापित करने के लिए ऑफलाइन खुदरा ब्रांडों के एक बड़े आधार को सक्षम बनाएंगे।’’ बिलमी के सह-संस्थापक कुबेर प्रितमानी ने कहा कि कंपनी रेजरपे के साथ सहयोग का तत्पर है। इस तरह हर एक उपभोक्ताओं को अधिक प्रभावी अनुभव मिल पाएगा।
वर्टेक्स वेंचर्स साउथईस्ट एशिया एंड इंडिया ने 54.1 करोड़ डॉलर जुटाए
वर्टेक्स वेंचर्स साउथईस्ट एशिया एंड इंडिया (वीवीएसईएआई) ने वित्त पोषण चक्र में 54.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 4,489 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वीवीएसईएआई के पांचवें वित्त पोषण में लक्षित कोष 45.0 करोड़ डॉलर (करीब 3,734 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया गया।
यह 2019 में वीवीएसईएआई के चतुर्थ वित्त पोषण में जुटाए गए कोष से 80 प्रतिशत अधिक है। वर्टेक्स वेंचर्स एसईएआई के प्रबंध भागीदार बेन माथियास ने कहा कि कंपनी ने अपने कुल निवेशक आधार में उल्लेखनीय रूप से विस्तार किया है। सभी सीमित भागीदारों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।
वीवीएसईएआई सिंगापुर, भारत, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया और क्षेत्र के अन्य उभरते केंद्रों पर प्राथमिक रूप से ध्यान केंद्रित करने के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया तथा भारत में संस्थागत उद्यम पूंजी वित्त पोषण के शुरुआती दौर की तलाश कर रहे स्टार्टअप में निवेश करता है।