फिनो पेमेंट बैंक के आईपीओ को पहले दिन 51 प्रतिशत अभिदान मिला

By भाषा | Updated: October 29, 2021 22:56 IST2021-10-29T22:56:04+5:302021-10-29T22:56:04+5:30

Fino Payments Bank IPO got 51 percent subscription on the first day | फिनो पेमेंट बैंक के आईपीओ को पहले दिन 51 प्रतिशत अभिदान मिला

फिनो पेमेंट बैंक के आईपीओ को पहले दिन 51 प्रतिशत अभिदान मिला

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के पहले दिन शुक्रवार को 51 प्रतिशत अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार कंपनी बिक्री के लिए 2,64,85,479 शेयर पेश किए हैं और उसे 58,13,975 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।

खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 2.73 गुना तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में पांच प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

निर्गम के लिये मूल्य दायरा 560-577 रुपये प्रति शेयर है। फिनो पेमेंट्स बैंक ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 539 करोड़ रुपये जुटाए।।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fino Payments Bank IPO got 51 percent subscription on the first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे