लाइव न्यूज़ :

वित्त मंत्री ने मंत्रालयों से पूंजी व्यय में वित्त वर्ष के प्रारंभिक महीनों में ही तेजी लाने को कहा

By भाषा | Updated: June 4, 2021 22:12 IST

Open in App

नयी दिल्ली, चार जून वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विभिन्न मंत्रालयों से पूंजी व्यय में वित्त वर्ष के शुरू में ही तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के लिये पूंजी व्यय महत्वपूर्ण है।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ‘ऑनलाइन’ बैठक के दौरान आगे बुनियादी ढांचा क्षेत्र की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। उन्होंने मंत्रालयों को अपने पूंजी व्यय को बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्हें अपने पूंजी खर्च के लक्ष्य से अधिक व्यय का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने को कहा।

वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 5.54 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय का लक्ष्य रखा गया गया, जो 2020-21 के बजट अनुमान से 34.5 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि बजट में पूंजी व्यय बढ़ाने का जो लक्ष्य है, उसे पूरा करने में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

बैठक में मंत्रालयों और उनके केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई) की पूंजी व्यय योजनाओं, बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन की स्थिति और बुनियादी ढांचा निवेश में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा हुई।

वित्त मंत्री ने कहा कि मंत्रालयों को नवीन माध्यमों से परियोजनाओं के वित्त पोषण को लेकर सक्रिय रूप से काम करना है। साथ ही बुनियादी ढांचा व्यय बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र को हर सहयोग देना है। इसके अलावा, मंत्रालयों को व्यवहारिक परियोजनाओं के लिए पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) संभावना तलाशने की भी जरूरत है।

मंत्री ने मंत्रालयों और उनके लोक उपक्रमों से एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) के बकाये का निपटान सुनिश्चित करने को कहा।

आधिकारिक बयान के अनुसार यह मंत्रालयों/विभागों के साथ वित्त मंत्री की चौथी समीक्षा बैठक और बजट 2021-22 प्रस्तुत करने के बाद भविष्य के बुनियादी ढांचा रूपरेखा पर प्रस्तावित बैठकों की श्रृंखला में दूसरी बैठक है।

बैठक में वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, सार्वजनिक उपक्रम विभाग में सचिव, विद्युत सचिव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व इन दोनों मंत्रालयों के सीपीएसई के सीईओ के साथ ही चेयरमैन ओर प्रबंध निदेशक शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

क्रिकेटIPL 2026 Auction: सीएसके ने ढूंढ लिया जडेजा का रिप्लेसमेंट, IPL ऑक्शन के इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर

क्रिकेटIPL Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख और बिके 14.20 करोड़, कौन हैं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर?

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारभोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाः संचालन और रखरखाव के लिए 90 67 करोड़ रुपये, अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ रुपये

कारोबारPetrol-Diesel Price: अमरावती में पेट्रोल की कीमत 109.74 रुपये प्रति लीटर और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 82.46 रुपये, आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा

कारोबारRupee vs Dollar: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला, शुरुआती कारोबार में 90.87 प्रति डॉलर पर पहुंचा