पाकिस्तान में पहले नौ माह में एफडीआई 35 प्रतिशत घटा
By भाषा | Updated: April 20, 2021 21:35 IST2021-04-20T21:35:07+5:302021-04-20T21:35:07+5:30

पाकिस्तान में पहले नौ माह में एफडीआई 35 प्रतिशत घटा
कराची, 20 अप्रैल नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत तक यानी पहले नौ माह में 35 प्रतिशत घट गया है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में निवेशकों के लिए स्थिति नहीं सुधरी है।
केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार जुलाई-मार्च के दौरान देश में एफडीआई 35.1 प्रतिशत घटकर 1.395 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2.15 अरब डॉलर पर था।
आंकड़ों के अनुसार मार्च में एफडीआई का प्रवाह 40 प्रतिशत घटकर 16.76 करोड़ डॉलर रहा जो कि एक साल पहले समान महीने में 27.87 करोड़ डॉलर रही थी। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह में एफडीआई में 30 प्रतिशत की गिरावट आई थी। लेकिन मार्च में 40 प्रतिशत की गिरावट के बाद जुलाई-मार्च अवधि में यह आंकड़ा 35 प्रतिशत नीचे आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।