चार माह में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 112 प्रतिशत बढ़कर 20.42 अरब डॉलर रहा: सरकारी आंकड़ा

By भाषा | Updated: September 22, 2021 23:50 IST2021-09-22T23:50:47+5:302021-09-22T23:50:47+5:30

FDI equity inflows up 112 per cent to $20.42 billion in four months: Government data | चार माह में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 112 प्रतिशत बढ़कर 20.42 अरब डॉलर रहा: सरकारी आंकड़ा

चार माह में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 112 प्रतिशत बढ़कर 20.42 अरब डॉलर रहा: सरकारी आंकड़ा

नयी दिल्ली 22 सितंबर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश दोगुने से भी अधिक बढ़कर 20.42 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वहीं, 2021-22 के पहले चार माह के दौरान कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह बढ़कर 27.37 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 16.92 अरब डॉलर था।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल की इसी अवधि के 9.61 अरब डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 के पहले चार माह में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 112 प्रतिशत बढ़कर 20.42 अरब डालर पर पहुंच गया।’’

इस अवधि के दौरान 'ऑटोमोबाइल उद्योग' शीर्ष क्षेत्र के रूप में उभरा है। इसका कुल एफडीआई इक्विटी प्रवाह में योगदान 23 प्रतिशत रहा। इसके बाद कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र का 18 प्रतिशत, सेवा क्षेत्र का 10 प्रतिशत स्थान रहा है।

एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 45 प्रतिशत हिस्से के साथ कर्नाटक शीर्ष प्राप्तकर्ता राज्य रहा है, इसके बाद 23 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र और 12 प्रतिशत के साथ दिल्ली का स्थान रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि एफडीआई नीति सुधार, निवेश सुविधा और व्यापार करने में आसानी के मोर्चे पर सरकार द्वारा लिए गए कदमों से देश में एफडीआई प्रवाह में वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FDI equity inflows up 112 per cent to $20.42 billion in four months: Government data

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे