तेजी से उभरती री-कॉमर्स कंपनी का प्लान, आईपीओ के माध्यम से पूर्वोतर भारत में किया जाएगा विस्तार

By धीरज मिश्रा | Published: October 24, 2023 12:42 PM2023-10-24T12:42:38+5:302023-10-24T12:51:57+5:30

कंपनी का उद्देश्य है कि आईपीओ के माध्यम से 25 करोड़ जुटाना है। इस कंपनी का मुख्यालाय मथुरा रोड स्थित फरीदाबाद सराय ख्वाजा में है। जहां पर कम दामों में ग्राहकों को अनबॉक्स्ड सामान उपलब्ध कराए जाते हैं। कंपनी के कई स्टोर देश के अन्य शहरों में भी हैं। कंपनी अब अपनी कंपनी के स्टोर पूर्वोतर राज्यों में भी खोलने पर विचार कर रही है।

Fast growing re-commerce company plans to expand in North-East India through IPO | तेजी से उभरती री-कॉमर्स कंपनी का प्लान, आईपीओ के माध्यम से पूर्वोतर भारत में किया जाएगा विस्तार

फाइल फोटो

Highlightsतेजी से उभरती री-कॉमर्स कंपनी आईपीओ में रखने जा रही है कदम कंपनी का आईपीओ के माध्यम से 25 करोड़ जुटाना हैपूर्वोत्तर भारत में खुदरा बाजार पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ रहा है

नई दिल्ली: भारत में तेजी से उभरती री-कॉमर्स कंपनी रॉकिंगडील्स अगले माह नवंबर में एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने का विचार कर रही है। कंपनी का उद्देश्य है कि आईपीओ के माध्यम से 25 करोड़ जुटाना है। इस कंपनी का मुख्यालाय मथुरा रोड स्थित फरीदाबाद सराय ख्वाजा में है। जहां पर कम दामों में ग्राहकों को अनबॉक्स्ड सामान उपलब्ध कराए जाते हैं।

कंपनी के कई स्टोर देश के अन्य शहरों में भी हैं। कंपनी अब अपनी कंपनी के स्टोर पूर्वोतर राज्यों में भी खोलने पर विचार कर रही है। रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी के प्रमोटर और प्रबंध निदेशक अमन प्रीत ने कहा कि उनकी कंपनी फिलहाल, चार गोदामों से संचालित हो रही है और पूर्वोतर क्षेत्र में अपनी स्थिति को बढ़ाने के लिए उनके पास महत्वाकांशी योजना है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में खुदरा बाजार पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ रहा है, जिससे विकास के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी की अन्य ई-कॉमर्स कंपनी की तरह वेबसाइट नहीं जहां से आप सामान की बुकिंग कर सकते हैं लेकिन कई ई-कॉर्मस कंपनी के साथ हमारा टाइअप है। उनकी एप पर हमारी कंपनी का नाम आता है। जहां से आप अपनी इच्छानुसार सामान की बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम हर दिन नए बाजारों में विस्तार कर रहे हैं और अगले दो साल में अपनी आय को चौगुना करने के लिए आश्वस्त हैं। रॉकिंगडील्स कंपनी देश के अन्य बड़े और छोटे विक्रेताओं को भी अपने उत्पाद बेचता है।

आईपीओ लाने का उद्देश्य

रॉकिंगडील्स कंपनी के द्वारा आईपीओ लाने के पीछे प्राथमिक उद्देश्य कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, ब्रांड पोजिशनिंग, मार्केटिंग और विज्ञापन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आय का उपयोग करना है। रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी बी2बी सोर्सिंग क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े संगठित खिलाड़ियों में से एक है, जो अनबॉक्स्ड, अतिरिक्त इन्वेंट्री और रीफर्बिश्ड उत्पादों में विशेषज्ञता रखता है। उनके यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, कपड़े, जूते, स्पीकर, मोबाइल डिवाइस सहित अन्य ग्रोसरी के सामान शामिल हैं। इस कंपनी की 
सैमसंग, थॉमसन, एमआई, एलजी, सिम्फनी, ज़ारा, नाइकी, रीबॉक, कैंपस, सोनी, जेबीएल, बोट, गिज़मोर और वन प्लस सहित प्रमुख ब्रांडों और प्लेटफार्मों के साथ साझेदारी भी है। 

Web Title: Fast growing re-commerce company plans to expand in North-East India through IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे