लाइव न्यूज़ :

स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:19 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 17 अगस्त विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में शुक्रवार को सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, सीपीओ, पामोलीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में नरमी रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.1 प्रतिशत की तेजी है, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल एक प्रतिशत की गिरावट है।

उसने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज की गिरावट की वजह से सोयाबीन के भाव प्रभावित हुए हैं और इसका असर बाकी तेल तिलहनों की कीमतों पर भी दिखाई दिया जिनके भाव कमजोर बंद हुए। सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की निर्यात की मांग काफी कम है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान इसका पर्याप्त मात्रा में निर्यात हो रहा था। डीओसी की मांग कमजोर होने से सोयाबीन दाना और लूज तथा सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई।

सोयाबीन की आवक बाजार में काफी कम है। देश भर की मंडियों में सोयाबीन की आवक साढे तीन लाख बोरी से भी कम हो गयी है।

सूत्रों के अनुसार सीपीओ और पामोलीन तेल के आयातकों को भारी नुकसान है जिन्हें आयात से काफी कम भाव पर बाजार में अपना माल बेचना पड़ता है। ये आयातक रोज की मंदा और तेजी से परेशान हैं। दूसरा बेपड़ता कारोबार की मजबूरी उन्हें परेशान किये हुए है। इससे आयातकों द्वारा कारोबार के लिए बैंकों से लिया कर्ज के डूबने का खतरा बढ़ता जा रहा है।

गिरावट के आम रुख के बीच सरसों तेल-तिलहन के भाव भी कमजोर रहे। मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत होने के बावजूद गिरावट के आम रुख के बीच बेपड़ता कारोबार के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,650 - 8,675 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 5,675 - 5,760 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 12,540 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840 - 1,965 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,615 -2,640 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,695 - 2,805 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,780 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,450 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,400

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,750 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,550 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,200 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,150 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,350 - 6,450, सोयाबीन लूज 6,200 - 6,250 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना