कर छूट का लाभ चाहते हैं निर्यातक

By भाषा | Updated: September 4, 2021 18:53 IST2021-09-04T18:53:19+5:302021-09-04T18:53:19+5:30

Exporters want benefit of tax exemption | कर छूट का लाभ चाहते हैं निर्यातक

कर छूट का लाभ चाहते हैं निर्यातक

तिरुपुर निर्यातक संघ (टीईए) ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) से राज्य और केंद्रीय करों और शुल्कों (आरओएससीटीएल) की छूट प्राप्त करने में मदद करने का आग्रह किया है, जो जनवरी से लंबित हैं। टीईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शनिवार को सीबीआईसी के चेयरमैन एम अजीत कुमार को दिये एक ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष राजा एम षणमुगम ने कहा कि सरकार ने आरओएससीटीएल पर योजना को जारी रखने की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन अभी तक लंबित दावों के भुगतान नहीं किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुने कपड़ों का निर्यात कोविड-19 महामारी के दौरान प्रभावित हुआ था और इकाइयां अपनी वैधानिक वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर सकीं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल जनवरी-अगस्त के बीच परिधान निर्यात 75,250 करोड़ रुपये रहा। वहीं इस क्षेत्र में राज्य और केंद्रीय करों और लेवी (आरओएससीटीएल) के लंबित दावे 3,750 करोड़ रुपये के हैं। हालांकि, टीईए अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exporters want benefit of tax exemption

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे