निर्यातकों ने कहा, यूएई के साथ प्रस्तावित एफटीए से आभूषण, रसायन और इंजीनियरिंग निर्यात बढ़ेगा

By भाषा | Published: August 29, 2021 05:08 PM2021-08-29T17:08:01+5:302021-08-29T17:08:01+5:30

Exporters said the proposed FTA with UAE will boost jewellery, chemicals and engineering exports | निर्यातकों ने कहा, यूएई के साथ प्रस्तावित एफटीए से आभूषण, रसायन और इंजीनियरिंग निर्यात बढ़ेगा

निर्यातकों ने कहा, यूएई के साथ प्रस्तावित एफटीए से आभूषण, रसायन और इंजीनियरिंग निर्यात बढ़ेगा

निर्यातकों का कहना है कि संयुक्त अमीरात अरब (यूएई) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार करार (एफटीए) से रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग और रसायन समेत कई क्षेत्रों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही घरेलू व्यापारियों की प्रतिस्पर्धी क्षमता में वृद्धि होगी। भारत की अपने तीसरे सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार यूएई के साथ एफटीए को लेकर बातचीत चल रही है। एफटीए के तहत दो व्यापारिक भागीदार एक-दूसरे के बीच कारोबार वाले अधिकतम उत्पादों पर सीमा शुल्क को या तो घटाते हैं, या पूरी तरह समाप्त करते हैं। इसके अलावा एफटीए से सेवाओं के व्यापार के नियम सुगम होते हैं तथा निवेश को प्रोत्साहन मिलता है। रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अध्यक्ष कोलिन शाह ने कहा कि यूएई के साथ प्रस्तावित एफटीए से रत्न और आभूषण उत्पादों के निर्यात में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह वर्तमान में जरूरी भी है क्योंकि इस क्षेत्र से यूएई को किये जाना वाला निर्यात कोविड-19 के कारण 2020-21 में 2.77 अरब डॉलर तक कम हो गया है। उन्होंने कहा कि परिषद ने सरकार को भारत से सोने, चांदी और प्लैटिनम के आभूषणों के निर्यात पर यूएई में लगने वाले आयात शुल्क को समाप्त करने करने के लिए बातचीत करने को कहा है। वही चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) के अध्यक्ष संजय लीखा ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय निर्यातकों के लिए काफी संभावनाएं हैं। हैंड टूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में निर्यात की बहुत संभावनाएं हैं। यूएई से सोने पर आयात शुल्क में कमी से घरेलू रत्न और आभूषण क्षेत्र को मदद मिलेगी। साथ ही देश में सोने की तस्करी में भी कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि भारत और यूएई के बीच वर्ष 2020-21 में द्विपक्षीय व्यापार 43.3 अरब डॉलर था। जिसमे निर्यात 16.7 अरब डॉलर और आयात 26.7 अरब डॉलर का था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exporters said the proposed FTA with UAE will boost jewellery, chemicals and engineering exports

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FTA