एक्जिम बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में ऋण में 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा: प्रबंध निदेशक

By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:12 IST2021-10-07T21:12:00+5:302021-10-07T21:12:00+5:30

Exim Bank targets 8-10 per cent growth in credit in FY 2021-22: Managing Director | एक्जिम बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में ऋण में 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा: प्रबंध निदेशक

एक्जिम बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में ऋण में 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा: प्रबंध निदेशक

मुंबई, सात अक्टूबर भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने चालू वित्त वर्ष में ऋण के मामले में 8 से 10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक्जिम बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की कर्ज के मामले में पहली छमाही में पांच प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है।

एक्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरे वर्ष (वित्त वर्ष 2022) के लिए, हमने आठ से 10 प्रतिशत (ऋण) वृद्धि का लक्ष्य रखा है।’’

उन्होंने कहा कि आम तौर पर बाजार में ऋण की मांग कम होती है। एक्जिम बैंक की ऋण वृद्धि बैंकिंग क्षेत्र की विकास दर से बहुत भिन्न नहीं हो सकती है।

एक्जिम बैंक का कुल ऋण वित्त वर्ष 2019-20 के 99,447 करोड़ रुपये की तुलना में 200-21 में 4.43 प्रतिशत बढ़कर 1,03,851 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exim Bank targets 8-10 per cent growth in credit in FY 2021-22: Managing Director

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे