यूरोपैसेफिक ग्रोथ फंड ने अडाणी पोट्र्स के 906 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

By भाषा | Published: November 4, 2020 11:12 PM2020-11-04T23:12:48+5:302020-11-04T23:12:48+5:30

Europaesic Growth Fund sold shares worth Rs 906 crore of Adani Ports | यूरोपैसेफिक ग्रोथ फंड ने अडाणी पोट्र्स के 906 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

यूरोपैसेफिक ग्रोथ फंड ने अडाणी पोट्र्स के 906 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

नयी दिल्ली, चार नवंबर यूरोपैसेफिक ग्रोथ फंड ने बुधवार को अडाणी पोट्र्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन लि. के 906 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खुले बाजार सौदे के जरिये बेचे।

बीएसई में थोक सौदे के आंकड़े के अनुसार 2.57 करोड़ शेयर 352.01 रुपये के भाव पर बेचे गये। यह सौदा कुल 906.76 करोड़ रुपये का था।

कंपनी के सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही आंकड़े के अनुसार यूरोपैसेफिक ग्रोथ फंड सार्वजनिक शेयरधारक है और उसके पास कंपनी में 1.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बीएसई में अडाणी पोट्र्स एंड स्पेशनल एकोनॉमिक जोन का शेयर 2.47 प्रतिशत मजबूत होकर 362.35 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

एक अलग सौदे में मोर्गन स्टेनले एशिया (सिंगापुर) ने इंडसइंड बैंक के 10.92 लाख शेयर 646.75 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर बेचे।

Web Title: Europaesic Growth Fund sold shares worth Rs 906 crore of Adani Ports

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे