यूरोपीय संघ को आर्थिक वृद्धि में तेजी की उम्मीद, पर महंगाई को लेकर चिंतित

By भाषा | Updated: July 7, 2021 18:22 IST2021-07-07T18:22:28+5:302021-07-07T18:22:28+5:30

EU expects economic growth to pick up, but worries about inflation | यूरोपीय संघ को आर्थिक वृद्धि में तेजी की उम्मीद, पर महंगाई को लेकर चिंतित

यूरोपीय संघ को आर्थिक वृद्धि में तेजी की उम्मीद, पर महंगाई को लेकर चिंतित

ब्रसेल्स सात जुलाई (एपी) यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने बुधवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बाद यूरोपियन संघ में शामिल देशों की अर्थव्यवस्थाएं तेजी से पटरी पर लौटने और तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिए तैयार हैं। हालांकि कोविड के नए प्रकारों और महंगाई को लेकर खतरा बना हुआ है।

यूरोपीय आयोग 2021 के ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमानों के अनुसार ईयू में शामिल 27 देशों की अर्थव्यवस्थाओं तथा यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले 19 देशों की आर्थिक वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रह सकती है, जो पिछले अनुमान की तुलना में लगभग आधा प्रतिशत अधिक है।

साथ ही वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के इस वर्ष की अंतिम तिमाही में अपने कोविड संकट से पहले के स्तर पर लौटने की उम्मीद है। वर्ष 2022 में वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है।

ईयू के अर्थव्यवस्था आयुक्त पाओलो जेंटिलोनी ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ देशों की अर्थव्यवस्था इस साल दशकों में अपनी सबसे तेज आर्थिक वृद्धि देखने के लिए तैयार हैं। इसका कारण घरेलू और वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग है...।’’

उन्होंने कहा कि आर्थिक खतरा इस बात पर निर्भर करता है कि कोविड के नये प्रकार के प्रसार को रोकने के लिए अगर कोई पाबंदी लगायी जाती है तो देश और कंपनियां उसका सामना कैसे करती हैं। साथ ही अगर आपूर्ति पर पाबंदियां बनी रही और कीमत को लेकर जो दबाव है, ग्राहकों पर डाला जाता है तो महंगाई दर बढ़ सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU expects economic growth to pick up, but worries about inflation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे