ईटीओ मोटर्स अगले छह महीने में केवड़िया में 350 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन करेगी

By भाषा | Updated: December 10, 2021 14:18 IST2021-12-10T14:18:30+5:302021-12-10T14:18:30+5:30

ETO Motors to operate over 350 electric vehicles in Kevadiya in next six months | ईटीओ मोटर्स अगले छह महीने में केवड़िया में 350 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन करेगी

ईटीओ मोटर्स अगले छह महीने में केवड़िया में 350 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन करेगी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता एवं सेवा प्रदाता कंपनी ईटीओ मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि अगले चार से छह महीनों में उसकी गुजरात के केवड़िया में 350 अधिक इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने की योजना है।

कंपनी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास एवं पर्यटन शासन प्राधिकरण के साथ साझेदारी में अपने 50 से अधिक तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन ‘ट्राइलक्स’ का संचालन शुरू किया था। कंपनी ने बताया कि 50 वाहनों के इस पूरे बेड़े का संचालन महिलाएं करती हैं और अब पूरे केवड़िया में ऐसे वाहन चलाए जाएंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘कंपनी की अगले चार से छह महीने में यहां 350 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की योजना है।’’

ईटीओ मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन के रावल ने कहा कि कंपनी केवड़िया को भारत का पहला इलेक्ट्रिक वाहन शहर बनाने में योगदान दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ETO Motors to operate over 350 electric vehicles in Kevadiya in next six months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे