EPFO: ईपीएफ खाताधारक नौकरी बदलने के बाद ईपीएफओ में कैसे अपडेट करें एग्जिट डेट? यहां जानें आसान स्टेप में पूरी प्रोसेस

By अंजली चौहान | Published: July 15, 2023 10:37 AM2023-07-15T10:37:58+5:302023-07-15T10:41:27+5:30

नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद ही डेट ऑफ एग्जिट को अपडेट किया जा सकता है।

EPFO EPF account holder how to update exit date in EPFO ​​after changing job Learn here the complete process in easy steps | EPFO: ईपीएफ खाताधारक नौकरी बदलने के बाद ईपीएफओ में कैसे अपडेट करें एग्जिट डेट? यहां जानें आसान स्टेप में पूरी प्रोसेस

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsकर्मचारी पेंशन योजना में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करना जरूरी है नौकरी छोड़ने के बाद ईएफपी अकाउंट धारकों को साइट पर जाकर अपना निकासी अपडेट करना होता हैईपीएफ उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2023 को खत्म हो जाएगी

EPFO: अगर आप अपनी नौकरी बदल चुके हैं या बदलने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जब भी आप अपनी नौकरी बदलने के बारे में सोचते हैं तो आपको इस बात को लेकर चिंता हो जाती हैं कि अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते में एग्जिट डेट कैसे अपडेट करें?

तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कर्मचारी अब नौकरी छोड़ने के बाद ईपीएफओ साइट पर अपनी डेट ऑफ एग्जिट अपडेट कर सकते हैं।

ईपीएफओ पर एग्जिट डेट अपडेट

ईपीएफओ पोर्टल पर ईपीएफओ 'डेट ऑफ एग्जिट' सुविधा के साथ नौकरी बदलने के बाद सब्सक्राइबर्स अपनी एग्जिट डेट को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

ईपीएफओ नियमों के अनुसार, यदि कोई कर्मचारी किसी अन्य संगठन में शामिल हो रहा है, तो उसे अपने भविष्य निधि को अपने पिछले खाते से स्थानांतरित करने के लिए नए संगठन के तहत सदस्य के रूप में नामांकन करना आवश्यक है।

गौरतलब है कि कर्मचारी अब अपनी निकास तिथि को स्वयं अपडेट कर सकते हैं। अपनी एग्जिट डेट को अपडेट करने के लिए हमारे इस आर्टिकल में आपको आसान चरणों के द्वारा समझाने की कोशिश की गई है ऐसे में आप नीचे दिए इन चरणों को पढ़ें और समझ कर अपना एग्जिट डेट अपडेट करें...

ईपीएफ पोर्टल पर एग्जिट डेट को कैसे अपडेट करें?

1- कर्मचारी सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ की सदस्य सेवा पोर्टल पर जाएं।

2- साइट पर लॉगिन के लिए यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

3- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको मैनेज टैब पर क्लिक करना है उसके बाद मार्क एग्जिट को सिलेक्ट करना है। 

4- अब आप ड्रॉपडाउन सूची में अपना सही पीएफ अकाउंट नंबर को चुनें।

5- अब आपको एग्जिट डेट की तारीख और एग्जिट डेट के कारण को यहां भरना होगा।

6- इस पर क्लिक करके ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करना होगा। 

7- इसके बाद आप अपना फोन नंबर दर्ज करें और इस पर आपको ओटीपी मिल जाएघा। आपको इसके बाद ओटीपी को दर्ज करना है।

8- अब आपको चेक बॉक्स को सिलेक्ट करना है और अपडेट पर क्लिक करना है। इसके बाद ओके पर क्लिक करें। 

दो माह के भीतर दर्ज करें डेट ऑफ एग्जिट अपडेट 

नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद ही डेट ऑफ एग्जिट को अपडेट किया जा सकता है। सिस्टम इस स्थिति की जांच करता है कि पिछले दो महीनों में आपके नियोक्ता द्वारा कोई योगदान किया गया है या नहीं, यदि नियोक्ता द्वारा कोई योगदान नहीं दिया गया है तो यह आपको पीएफ यूएएन पोर्टल में निकास तिथि को अपडेट करने की अनुमति देता है।

बता दें कि कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत ईपीएफ उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2023 को समाप्त हो गई।

Web Title: EPFO EPF account holder how to update exit date in EPFO ​​after changing job Learn here the complete process in easy steps

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे