‘नये साल में नियुक्तियों को लेकर आशावान हैं नियोक्ता, कोविड पूर्व स्तर पर पहुंचने की उम्मीद’

By भाषा | Updated: December 28, 2020 23:13 IST2020-12-28T23:13:50+5:302020-12-28T23:13:50+5:30

'Employers are optimistic about new year appointments, expect Kovid to reach pre-level' | ‘नये साल में नियुक्तियों को लेकर आशावान हैं नियोक्ता, कोविड पूर्व स्तर पर पहुंचने की उम्मीद’

‘नये साल में नियुक्तियों को लेकर आशावान हैं नियोक्ता, कोविड पूर्व स्तर पर पहुंचने की उम्मीद’

मुंबई, 28 दिसंबर बाजार में जैसे-जैसे क्रमिक सुधार हो रहा है, नियोक्ता नये साल में पुनरुद्धार को लेकर आशावान हो रहे हैं। करीब 26 प्रतिशत नियोक्ताओं को उम्मीद है कि अगले 3-6 महीने में रोजगार बाजार कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं 34 प्रतिशत नियोक्ताओं का मानना है कि इसमें छह महीने से एक साल तक का समय लग सकता है। एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है।

रोजगार संबंधी सेवाएं देने वाली वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम के ‘हायरिंग आउटलुक सर्वे’ के अनुसार, नियोक्ता नये साल को लेकर आशावान लग रहे हैं।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस सर्वेक्षण में देश भर के 1,327 नियोक्ताओं व परामर्शदाताओं ने हिस्सा लिया। नौकरी डॉट कॉम ने इसके अलावा अपने मंच पर उपलब्ध एक लाख से अधिक नियोक्ताओं के आंकड़ों का भी विश्लेषण किया। पूर्व कोविड स्तर निर्धारित करने के लिये कंपनी ने जनवरी और फरवरी के रोजगार संबंधी आंकड़ों को आधार बनाया।

सर्वेक्षण में पता चला कि चिकित्सा या स्वास्थ्य सेवा, आईटी, बीपीओ / आईटीईएस जैसे उद्योगों पर कम प्रभाव पड़ा, लेकिन खुदरा, आतिथ्य सत्कार और यात्रा जैसे कुछ क्षेत्रों ने परिस्थिति का सामना करने में संघर्ष किया।

इसमें कहा गया है कि 2020 की शुरुआत कुल मिलाकर सकारात्मक हुई, लेकिन बाद में कोविड-19 ने इसे प्रभावित किया। लॉकडाउन के बाद इसमें ठहराव आया, लेकिन जून में अनलॉक की शुरुआत से ही रोजगार बाजार में सुधार भी होने लगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Employers are optimistic about new year appointments, expect Kovid to reach pre-level'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे