एम्बैसी रीट ने 4,600 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया, मौजूदा ऋण का करेगी भुगतान
By भाषा | Updated: October 18, 2021 15:08 IST2021-10-18T15:08:55+5:302021-10-18T15:08:55+5:30

एम्बैसी रीट ने 4,600 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया, मौजूदा ऋण का करेगी भुगतान
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट ने 6.5 प्रतिशत की निचली ब्याज दर पर 4,600 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया है। इस राशि का इस्तेमाल वह मौजूदा कर्ज के भुगतान के लिए करेगी।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एम्बैसी रीट ने कहा कि उसने 6.5 प्रतिशत की आकर्षक दर पर 4,600 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया है। इस दर पर उसे ब्याज की लागत पर सालाना 135 करोड़ रुपये की बचत होगी।
एम्बैसी रीट के मुख्य वित्त अधिकारी अरविंद माइया ने कहा कि कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपने 4,530 करोड़ रुपये के ऋण के भुगतान के लिए करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम 4,500 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान कर रहे हैं। इसके लिए ब्याज दर 9.4 प्रतिशत है। हम इस पर तीन प्रतिशत की बचत कर रहे हैं। सालाना आधार पर हम 135 करोड़ रुपये की बचत कर पाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।