Elon Musk 210.7 बिलियन डॉलर के साथ बने सबसे धनवान, अब इस लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग और गेट्स का ये है स्थान

By आकाश चौरसिया | Updated: June 3, 2024 12:32 IST2024-06-03T12:17:13+5:302024-06-03T12:32:40+5:30

अरनॉल्ट के साथ जेफ बेजोस को भी एलन मस्क ने पीछे छोड़ दिया है। यह बात फोर्ब्स रियल टाइम ने जानकारी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और 'टेस्ला' प्रमुख की कुल निवल मूल्य 210.7 बिलियन डॉलर पहुंची।

Elon Musk becomes the richest with $210.7 billion, now this is the place of Mark and Gates in this list | Elon Musk 210.7 बिलियन डॉलर के साथ बने सबसे धनवान, अब इस लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग और गेट्स का ये है स्थान

फाइल फोटो

Highlightsएलन मस्क को जमकर हुआ मुनाफा इस बात का खुलासा फोर्ब्स रियल टाइम ने किया अब उन्होंने अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस को भी पछाड़ा

नई दिल्ली: एलन मस्क ने  बर्नार्ड अरनॉल्ट को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में पछाड़ दिया है। उन्होंने अरनॉल्ट के साथ जेफ बेजोस को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है। यह बात फोर्ब्स रियल टाइम ने जानकारी शेयर की है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म 'एक्स' और 'टेस्ला' के मालिक एलन मस्क की कुल निवल मूल्य 210.7 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। जबकि, फ्रांस के अरबपति अरनॉल्ट की संपत्ति 201 बिलियन डॉलर है और इसी के साथ जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं और इसके साथ 197.4 बिलियन डॉलर हुए।

एलन मस्क की संपत्ति में वृद्धि अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के अधिग्रहण के बाद हुई है। 31 मई, 2024 तक, मस्क फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर सूची में सबसे आगे हैं, जिसे निवल मूल्य में बदलाव को प्रतिबिंबित करने के लिए नियमित रूप से अपडेट किया जाता है।

अरबपतियों की सूची में कौन-कौन.. 
एलन मस्क के बाद इस सूची में अरनॉल्ट और बेजोस हैं, उनके बाद मार्क जुकरबर्ग भी चौथे स्थान पर हैं उनकी संपत्ति भी 163.9 बिलियन डॉलर बढ़ी, जबकि लैरी एलिसन पांचवें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 146.2 बिलियन डॉलर हुई, वहीं इनके बाद छठे स्थान पर लैरी पेज की इनकम भी 142.6 बिलियन डॉलर हो गई। फिर, इस लिस्ट में सर्गेई ब्रिन 136.6 अरब डॉलर सातवें पर, वॉरेन बफेट 134.9 अरब डॉलर के साथ आठवें, बिल गेट्स 128.6 डॉलर के साथ नौवें स्थान पर हैं। दसवें पायदान पर स्टीव बाल्मर 123.1 डॉलर बिलियन के साथ मौजूद हैं।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स सूची दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की निवल संपत्ति में वास्तविक समय में हुए बदलाव को दर्शाती है, जो उनकी शुद्ध संपत्ति में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए दैनिक और मासिक तौर पर बड़े अपडेट देती है।

टेस्ला शेयरहोल्डर्स ने एलन पर किया केस, पढ़ें
हालांकि, टेस्ला शेयरहोल्डर ने सीईओ एलन मस्क पर केस फाइल किया हुआ, जिसमें ये बात रखी गई है कि वो इनसाइड ट्रेडिंग कर रहे हैं। ये भी स्पष्टता के साथ बताया गया कि टेस्ला के शेयर 2022 में बेच दिए, जिनकी कीमत 7.5 बिलियन डॉलर है। रॉयटर्स के अनुसार, शेयरधारक माइकल पेरी का दावा है कि मस्क को लगभग 3 बिलियन डॉलर का अनुचित लाभ हुआ।   

Web Title: Elon Musk becomes the richest with $210.7 billion, now this is the place of Mark and Gates in this list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे