200 अरब डॉलर की नेटवर्थ गंवाने वाले एलन मस्क बने दुनिया के सबसे पहले शख्स, आधी से ज्यादा संपत्ति डूबी

By आजाद खान | Published: December 31, 2022 04:17 PM2022-12-31T16:17:43+5:302022-12-31T17:02:34+5:30

आपको बता दें कि एलन मस्क ने अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था। ऐसे में इस खरीदारी के बाद से ही टेस्ला के शेयरों में गिरावट आने लगी थी।

Elon Musk became world first person to lose $ 200 billion in net worth more than half of his wealth sank | 200 अरब डॉलर की नेटवर्थ गंवाने वाले एलन मस्क बने दुनिया के सबसे पहले शख्स, आधी से ज्यादा संपत्ति डूबी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएलन मस्क 200 अरब डॉलर की नेटवर्थ गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिछले कुछ महीनों से उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर्स काफी नीचे गिरे है। आपको बता दें कि एलन मस्क की नेटवर्थ 137 अरब डॉलर तक नीचे गिर गई है।

न्यूयॉर्क: ब्लूमबर्ग की अगर माने तो एलन मस्क 200 बिलियन डॉलर यानी 200 अरब डॉलर की नेटवर्थ गवाने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए है। आपको बता दें कि फिलहाल उनकी नेटवर्थ 137 बिलियन डॉलर यानी 137 अरब डॉलर तक गिर गई है। 

बताया जा रहा है कि एलन मस्क के नेटवर्थ में कमी के पीछे का कारण उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में गिरावट बताई जा रही है। गौरतलब है कि अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के बाद एलन मस्क एक ऐसे दूसरे व्यक्ति थे जिनका 'पर्सनल फॉर्च्यून' के आधार पर 200 बिलियन डॉलर यानी 200 अरब डॉलर से भी अधिक नेटवर्थ था। उन्होंने यह आंकड़ा जनवरी 2021 में हासिल किया था।

क्या कहना है रिपोर्ट का

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के अनुसार, मानव इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी शख्स ने अपने नेटवर्थ से 200 बिलियन डॉलर यानी 200 अरब डॉलर खोया है। ऐसे में यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह पहले और एकमात्र व्यक्ति बन गए हैं। 

आपको बता दें कि नवंबर 2021 में एलन मस्क की संपत्ति 340 अरब डॉलर की ऊंचाई पर पहुंच गई थी। ऐसे में इसके बाद वे लगातार दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने रहे थे। लेकिन टेस्ला की शेयरों में गिरावट के बाद वे इस स्थान से नीचे आ गए है और अब वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे है। 

क्या बताया जा रहा है कारण

बताया जा रहा है कि एलन मस्क की नेटवर्थ में कमी के पीछे का कारण टेस्ला के शेयरों में गिरावट है। आपको बता दें जब मस्क ने अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा तो इसके बाद से टेस्ला के निवेशकों ने शेयरों को बेचना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते यह शेयरें इतनी गिर गई कि नवंबर आते-आते एलन मस्का का नेटवर्थ बुरी तरह से गिर गया था। 

ऐसे में टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ 137 अरब डॉलर तक गिर गई है। इस गिरावट में 27 दिसंबर को टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट भी शामिल है। यही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी ने कथित तौर पर अपने शंघाई संयंत्र में उत्पादन को भी कम कर दिया है। 
 

Web Title: Elon Musk became world first person to lose $ 200 billion in net worth more than half of his wealth sank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे