बिजली खपत जून में दस प्रतिशत बढ़कर 115.39 अरब यूनिट पर

By भाषा | Updated: July 1, 2021 16:40 IST2021-07-01T16:40:42+5:302021-07-01T16:40:42+5:30

Electricity consumption up 10% in June to 115.39 billion units | बिजली खपत जून में दस प्रतिशत बढ़कर 115.39 अरब यूनिट पर

बिजली खपत जून में दस प्रतिशत बढ़कर 115.39 अरब यूनिट पर

नयी दिल्ली एक जुलाई देश में बिजली खपत जून के दौरान पिछले साल जून के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 115.39 अरब यूनिट रही। यह हालांकि कोविड-19 से पहले के स्तर से अभी भी कम है।

विद्युत मंत्रालय के अनुसार देश में बिजली की खपत जून 2020 में कोविड के कारण लगाए गए कड़ी प्रतिबंधों के दौरान घटकर 105.08 अरब यूनिट रह गयी थी। सुधार के बावजूद जून 2021 में बिजली की खपत जून 2019 में 117.98 अरब यूनिट बिजली की खपत की तुलना में कम है।

मासिक आधार पर जून में बिजली खपत मई के 110.17 अरब यूनिट बिजली खपत के मुकाबले खपत 4.7 प्रतिशत बढ़ी है।

विषेशज्ञों के अनुसार इस साल जून में बिजली की मांग और खपत में सुधार उतना धीमा नहीं रहा, जितना कि महीने के दूसरे पखवाड़े में मॉनसून के जल्दी शुरू होने के अनुमान को देखते हुए लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि यदि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसून ने सामान्य समय से पहले देश में आया होता, तो बिजली की खपत और मांग में सुधार और भी धीमा होता।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड के नए मामलों में कमी और प्रतिबंधों में ढील से बिजली की वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग में जुलाई के बाद से बढ़ोतरी हो सकती है।

पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव एस एन सहाय ने बुधवार को ट्वीट किया, "30 जून को बिजली की मांग 191,243 मेगावाट यूनिट के साथ, 31 जनवरी 2021 के 189,644 मेगावाट यूनिट के स्तर को पार कर गई।"

नए आंकड़ों के अनुसार 30 जून, 2021 को देश में बिजली की खपत 438.4 करोड़ यूनिट (एमयू) दर्ज की गई, जो कि अब तक सबसे अधिक दैनिक बिजली खपत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity consumption up 10% in June to 115.39 billion units

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे