Electric Engine Rolls: देश के पहले केबल रेल पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का परीक्षण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 26, 2024 14:22 IST2024-12-26T14:21:49+5:302024-12-26T14:22:46+5:30
Electric Engine Rolls: रेलवे ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में देश के पहले केबल आधारित रेल पुल (अंजी खड्ड पुल) पर इलेक्ट्रिक इंजन का प्रायोगिक परीक्षण किया है

photo-ani
Electric Engine Rolls: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के अंजी खड्ड में भारत के पहले केबल-आधारित रेलवे पुल से एक इलेक्ट्रिक इंजन गुजरा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहला इलेक्ट्रिक इंजन सुरंग नंबर 1 और अंजी खड्ड केबल पुल से गुजरा।’ अगले साल जनवरी में कश्मीर में रेल सेवाओं की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने इसका एक वीडियो क्लिप भी साझा किया। अंजी खड्ड रेलवे पुल का काम पिछले महीने पूरा हो गया था।
1st electric engine rolling through Tunnel No. 1 and the Anji Khad Cable Bridge.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 25, 2024
📍J&K pic.twitter.com/YOjkeJmDva
1st electric engine rolling through Tunnel No. 1 and the Anji Khad Cable Bridge.
📍J&K pic.twitter.com/YOjkeJmDva— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 25, 2024
पुल के पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी प्रशंसा की थी। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क प्रदान करना है। यह पुल पर टावर वैगन के ट्रायल रन के एक दिन बाद आया है। अंजी खड्ड पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा और रियासी खंड को जोड़ता है।
यह परियोजना घाटी में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। एक बार पूरा होने पर देश भर से ट्रेनों की कश्मीर घाटी तक सीधी पहुंच हो जाएगी, जो इस क्षेत्र में साल भर पर्यटन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए तैयार है। रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) द्वारा जनवरी के पहले सप्ताह में कटरा-रियासी खंड का निरीक्षण करने की उम्मीद है।