आइशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 533 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:55 IST2021-02-10T21:55:06+5:302021-02-10T21:55:06+5:30

Eicher Motors' net profit up seven percent to Rs 533 crore | आइशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 533 करोड़ रुपये

आइशर मोटर्स का शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 533 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 10 फरवरी आयशर मोटर्स का कर उपरांत एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर, 2020 को तीसरी तिमाही में 6.79 प्रतिशत बढ़कर 532.59 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी को पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के दौरान 498.70 करोड़ रुपये कर उपरांत एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।

आयशर मोटर्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसे परिचालन से कुल एकीकृत आय पहले के 2,371.01 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,828.26 करोड़ रुपये हो गयी।

एकल आधार पर, कंपनी ने कहा कि उसका कर बाद का शुद्ध मुनाफा मामूली रूप से घटकर 488.46 करोड़ रुपये रह गया, जो साल भर पहले की समान अवधि में 488.94 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से होने वाली कुल आय बढ़कर 2,804.12 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्तवर्ष 2019-20 के अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 2,363.53 करोड़ रुपये थी।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही में व्यापार में लगातार वृद्धि देखी गई और सभी स्तर पर उत्साहजनक प्रदर्शन देखने को मिला। उपभोक्ता धारणा और मांग में सुधार हुआ है और यह तिमाही के दौरान हमारे व्यवसाय के आकार में परिलक्षित होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eicher Motors' net profit up seven percent to Rs 533 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे