ईईएसएल ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत एक करोड़ एलईडी बल्ब खरीदेगी

By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:07 IST2021-03-16T21:07:54+5:302021-03-16T21:07:54+5:30

EESL to buy one crore LED bulbs under village UJALA program | ईईएसएल ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत एक करोड़ एलईडी बल्ब खरीदेगी

ईईएसएल ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत एक करोड़ एलईडी बल्ब खरीदेगी

नयी दिल्ली, 16 मार्च ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. ने मंगलवार को कहा कि वह ग्राम ऊर्जा कार्यक्रम के लिये करीब एक करोड़ एलईडी (लाइट एमिटिंग डायोड) बल्ब की खरीद करेगी।

ईईएसएल की ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत गांवों में प्रत्येक परिवार को सस्ती दर पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की योजना है।

बिजली मंत्रालय के चार उपक्रमों की संयुक्त उद्यम ईईएसएल ने एक बयान में कहा कि इसके लिये कंपनी की पूर्ण अनुषंगी इकाई कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने निविदा जारी की है।

बयान के अनुसार, ‘‘सीईएसएल ने एक करोड़ एलईडी बल्ब खरीदने को लेकर अपनी तरह की पहली निविदा जारी की है। यह निविदा ग्राम उजाला कार्यक्रम के लिये है। इस निविदा के जरिये बोलीदाताओं को राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर सह-निवेश के लिये भागीदारी को लेकर आमंत्रित किया गया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत सीईएसएल सस्ती दर पर गांवों में उच्च गुणवत्ता के एलईडी बल्ब का वितरण करेगी।’’

सीईएसएल 12 वाट के 70 लख और 7 वाट के 30 लाख एलईडी की खरीद करेगी। एलईडी बल्ब के लिये पिछली बार खोजी गयी कीमत के अनुसार 12 वाट के एलईडी बल्ब की कीमत 75 रुपये प्रति बल्ब और 7 वाट के लिये 42 रुपये प्रति बल्ब होगी।

बोलीदाता को प्रति बल्ब वह कीमत भी बतानी होगी जो वह एलईडी के न्यूनतम मूल्य के अलावा प्राप्त करना चाहता है। यह मूल्य भागीदारी मूल्य कहलाएगा।

जिस बोलीदाता का प्रत्येक तरह के बल्ब के लिये भागीदारी मूल्य सबसे कम होगा, वह न्यूनतम बोली (एल 1) लगाने वाला होगा।

ईईएसएल ने निविदा की अंतिम तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EESL to buy one crore LED bulbs under village UJALA program

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे