ईईएसएल का 2024 तक 1.6 करोड़ स्मार्ट एलईडी स्ट्रीटलाइट लगाने का लक्ष्य

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:15 IST2021-12-23T21:15:18+5:302021-12-23T21:15:18+5:30

EESL aims to install 16 million smart LED streetlights by 2024 | ईईएसएल का 2024 तक 1.6 करोड़ स्मार्ट एलईडी स्ट्रीटलाइट लगाने का लक्ष्य

ईईएसएल का 2024 तक 1.6 करोड़ स्मार्ट एलईडी स्ट्रीटलाइट लगाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के साथ मिलकर 2024 तक देश भर में 1.6 करोड़ स्मार्ट एलईडी स्ट्रीटलाइट लगाने का लक्ष्य रखा है।

बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली ईईएसएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी के स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय कार्यक्रम (एसएलएनपी) के तहत ये एलईडी लगाए जाएंगे। इस पहल के तहत देश भर में लगभग 1.2 करोड़ एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच जनवरी 2015 को देशभर में परंपरागत स्ट्रीट लाइट को स्मार्ट और ऊर्जा दक्ष एलईडी स्ट्रीटलाइट से बदलने के लिए एसएलएनपी कार्यक्रम शुरू किया।

इसी कड़ी में ईईएसएल ने एमएसएमई मंत्रालय के साथ हाथ मिलाते हुए 2024 तक देश भर में 1.6 करोड़ स्मार्ट एलईडी स्ट्रीटलाइट लगाने का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EESL aims to install 16 million smart LED streetlights by 2024

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे