शिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी अपग्रैड की तीन महीने में 1,000 नियुक्तयां करने की योजना

By भाषा | Published: June 8, 2021 05:35 PM2021-06-08T17:35:13+5:302021-06-08T17:35:13+5:30

Education technology company Upgrade plans to recruit 1,000 in three months | शिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी अपग्रैड की तीन महीने में 1,000 नियुक्तयां करने की योजना

शिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी अपग्रैड की तीन महीने में 1,000 नियुक्तयां करने की योजना

मुंबई, आठ जून वैश्विक शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अपग्रैड ने मंगलवार को कहा कि कंपनी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उसकी भारत में अगले तीन महीने में अलग-अलग विभागों में 1,000 से ज्यादा लोगों को नियुक्त करने की योजना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये अवसर लर्निंग एक्सपीरियेंस, डिलीवरी, मार्केटिंग, प्रोग्राम और सेल्स विभागों में प्रदान किए जाएंगे।

कंपनी अपग्रैड रीक्रूट नियुक्ति अभियान के जरिए अपने खुद के लर्नर्स टैलेंल पूल से लोगों की नियुक्ति करेगी।

नये कर्मचारी मुंबई और बेंगलुरु के पांच सितारा होटलों में स्थित कंपनी के अस्थायी कार्यालयों से काम करेंगे और बाद में हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।

अपग्रैड के सीईओ (भारत) अर्जुन मोहन ने कहा कि पिछले 18 महीनों में कंपनी ने तेज वृद्धि हासिल की है और इस वजह से नयी नियुक्तियों की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education technology company Upgrade plans to recruit 1,000 in three months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे