PNB घोटालाः ईडी ने नीरव और मेहुल के खिलाफ दायर किए 2 अलग-अलग आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Published: July 11, 2018 08:02 PM2018-07-11T20:02:41+5:302018-07-11T20:02:41+5:30

गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक मेहुल चौकसी ने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) को रद्द करने के लिए एक विशेष अदालत में अपील की है, जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जवाब मांगा और 23 जुलाई को बहस के लिए समय तय किया गया।

ED has filed 2 separate applications against Nirav Modi and Mehul Choksi | PNB घोटालाः ईडी ने नीरव और मेहुल के खिलाफ दायर किए 2 अलग-अलग आवेदन

PNB घोटालाः ईडी ने नीरव और मेहुल के खिलाफ दायर किए 2 अलग-अलग आवेदन

नई दिल्ली, 11 जुलाईः प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ 'भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश 2018' के तहत 2 अलग-अलग आवेदन दायर किए हैं। साथ ही साथ ईडी ने भारत, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात में उनकी संपत्ति जब्त करने के आदेश की मांग है।  



इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 13 हजार 500 रुपये करोड़ के घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। 

इधर, गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक मेहुल चौकसी ने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) को रद्द करने के लिए एक विशेष अदालत में अपील की है, जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जवाब मांगा और 23 जुलाई को बहस के लिए समय तय किया गया। मेहुल पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी हैं। 

सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी के खिलाफ और 15 फरवरी को मेहुल चौकसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जनवरी में सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने से पहले ही देश छोड़कर जा चुके थे। बताया गया है कि लोन देने से पहले कंपनियों को एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोविंग फॉर्म भरना होता है जोकि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को दिए गए लोन के लिए नहीं भरे गए थे।

सीबीआई नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन दोनों ने भारत आने से इनकार कर दिया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने अपने वकीलों को माध्यम से सीबीआई को जवाब भेजकर कहा कि वो अभी देश वापस नहीं आ सकते। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने भारतीय मीडिया पर पूरे मामले को बढ़ाचढ़ा कर दिखाने का भी आरोप लगाया। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया।


लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: ED has filed 2 separate applications against Nirav Modi and Mehul Choksi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे