नयी दिल्ली, 14 अगस्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित गुजरात सामुद्रिक बोर्ड घोटाले से जुड़े धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के एक मामले में एक भारत-नॉर्वे संयुक्त उद्यम कंपनी की 134 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां कुर्क की हैं।
जो संपत्तियां कुर्क की गई हैं उनमें 90,62,18,000 मूल्य की संयंत्र मशीनरी, कंप्यूटर, भूमि और भवन शामिल हैं। इनके अलावा आताश नॉरकंट्रोल लिमिटेड (एएनएल) के नाम पर 43,75,82,000 रुपये का बैंक बैलेंस भी कुर्क किया गया है।
एजेंसी ने 134.38 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धन शोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत अस्थायी आदेश जारी किया है।
ईडी ने कहा कि एएनएल भारतीय कंपनी आताश कंप्यूटर्स एंड कम्युनिकेशंस तथा नॉर्वे की कंपनी कॉन्ग्सबर्ग नॉरकंट्रोल आईटी एएस का संयुक्त उद्यम है।
प्रवर्तन निदेशालय ने गांधीनगर पुलिस, सीआईडी द्वारा एएनएल तथा अन्य खिलाफ गुजरात सामुद्रिक बोर्ड (जीएमबी) के साथ 134.38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में दायर प्राथमिकी के अध्ययन के बाद धन शोधन का मामला दायर किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।