ईज ऑफ डूइंग बिजनेसः मोदी सरकार ने जारी की रैंकिंग, आंध्र प्रदेश को मिला पहला स्थान  

By रामदीप मिश्रा | Published: July 10, 2018 06:23 PM2018-07-10T18:23:11+5:302018-07-10T18:25:10+5:30

Ease Of Doing Business: इस पहल का मकसद निवेश आकर्षित करने तथा व्यापार माहौल में सुधार को लेकर राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है। यह रैंकिंग व्यापार सुधार कार्य योजना 2017 के अंतर्गत जारी की गई है।

Ease Of Doing Business: Andhra Pradesh on top and and Telangana is Number two | ईज ऑफ डूइंग बिजनेसः मोदी सरकार ने जारी की रैंकिंग, आंध्र प्रदेश को मिला पहला स्थान  

ईज ऑफ डूइंग बिजनेसः मोदी सरकार ने जारी की रैंकिंग, आंध्र प्रदेश को मिला पहला स्थान  

नई दिल्ली, 10 जुलाईः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय कारोबार सुगमता (ईज ऑफ डूइंग) के मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की रैंकिंग मंगलवार को जारी कर दी है। मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश को पहले और तेलंगाना को दूसरे स्थान पर रखा है। बता दें, साल 2016 की अखिल भारतीय राज्य , केंद्र शासित प्रदेशों की कारोबार सुगमता रैंकिंग में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे थे। 



इस पहल का मकसद निवेश आकर्षित करने तथा व्यापार माहौल में सुधार को लेकर राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है। यह रैंकिंग व्यापार सुधार कार्य योजना 2017 के अंतर्गत जारी की गई है। पिछले बजट में सरकार ने राज्यों के लिये निर्माण परमिट, श्रम नियमन, पर्यावरण पंजीकरण, जमीन उपलब्धता और एकल खिड़की प्रणाली समेत 372 कार्य बिंदु चिन्हित किए थे जिसे वे मिशन के तौर पर आगे बढ़ाएंगे। 

सरकार का मानना है कि कारोबार सुगमता में सुधार से अधिक निवेश आकर्षित करने और निवेशकों के लिये बेहतर व्यापार माहौल उपलब्ध होगा। 

Web Title: Ease Of Doing Business: Andhra Pradesh on top and and Telangana is Number two

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे