ई-स्कूटर कंपनी सिंपल एनर्जी का आईआईटी-इंदौर के साथ गठजोड़

By भाषा | Updated: December 14, 2021 15:58 IST2021-12-14T15:58:44+5:302021-12-14T15:58:44+5:30

E-scooter company Simple Energy ties up with IIT-Indore | ई-स्कूटर कंपनी सिंपल एनर्जी का आईआईटी-इंदौर के साथ गठजोड़

ई-स्कूटर कंपनी सिंपल एनर्जी का आईआईटी-इंदौर के साथ गठजोड़

मुंबई, 14 दिसंबर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता सिंप़ल एनर्जी ने अपने ई-वाहनों के लिए उन्नत तापीय प्रबंधन प्रणाली के विकास के मकसद से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)- इंदौर के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि आईआईटी-इंदौर के साथ इस भागीदारी से सिंपल एनर्जी के शोध एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा और हल्के वजन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलेगी। कंपनी इस प्रणाली का इस्तेमाल अपने मुख्य वाहन ‘सिंपल वन’ में भी करेगी।

कंपनी ने कहा कि नई तापीय प्रबंधन प्रणाली के विकास से इलेक्ट्रिक वाहनों के एक बार में इस्तेमाल की क्षमता बढ़ेगी जो उपभोक्ताओं से आने वाली मांग बढ़ाने में मददगार होगा। इससे सुरक्षा, भरोसा और बैटरी का जीवन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘हमारी शोध टीम ने इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोग अवधि बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर आईआईटी-इंदौर के साथ गठजोड़ किया है।’’

इस बारे में आईआईटी-इंदौर के डीन (शोध एवं विकास) आई ए पलानी ने कहा, ‘‘इस गठजोड़ के तहत दोनों पक्ष शोध एवं विकास कार्यों को नए मुकाम तक ले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: E-scooter company Simple Energy ties up with IIT-Indore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे