ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने दिया झटका, लागत में कटौती और मुनाफा हासिल करने के लिए 251 कर्मचारियों को निकाला, ईमेल भेजकर फैसले के बारे में बताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2023 03:02 PM2023-05-05T15:02:02+5:302023-05-05T15:03:02+5:30

मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस फैसले के बारे में बताया।

E-commerce company Meesho fired over 250 employees ie 15% workforce cut costs and gain profits informed decision sending email | ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने दिया झटका, लागत में कटौती और मुनाफा हासिल करने के लिए 251 कर्मचारियों को निकाला, ईमेल भेजकर फैसले के बारे में बताया

कंपनी लागत को काबू में रखने पर खासतौर से जोर दे रही है।

Highlightsप्रभावित कर्मचारियों को नोटिस अवधि के साथ ही एक महीने का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा।ईसॉप्स के तहत कंपनियां अपने कर्मचारियों को कुछ शेयर देती हैं।कंपनी लागत को काबू में रखने पर खासतौर से जोर दे रही है।

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने लागत में कटौती और मुनाफा हासिल करने के लिए 251 कर्मचारियों की छंटनी की है। मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस फैसले के बारे में बताया।

 

उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित कर्मचारियों को नोटिस अवधि के साथ ही एक महीने का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा। इसके अलावा उन्हें ईसॉप्स का लाभ भी मिलेगा। ईसॉप्स के तहत कंपनियां अपने कर्मचारियों को कुछ शेयर देती हैं।

आत्रे ने एक आंतरिक ईमेल में कहा, ''हम मीशो के कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कमी कर रहे हैं, जिससे 251 कर्मचारी प्रभावित होंगे।'' उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2020 से 2022 तक 10 गुना वृद्धि की, हालांकि बीते दिनों चुनौतियां तेजी से बढ़ी हैं। कंपनी लागत को काबू में रखने पर खासतौर से जोर दे रही है।

Web Title: E-commerce company Meesho fired over 250 employees ie 15% workforce cut costs and gain profits informed decision sending email

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे