E-commerce company Amazon: कैश ऑन डिलीवरी सेवा में तहत अमेजन पे वॉलेट को 2000 रुपये के नोट से रिचार्ज कर सकेंगे ग्राहक, परेशानी को देखते हुए सुविधा शुरू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2023 20:51 IST2023-06-21T20:50:20+5:302023-06-21T20:51:05+5:30
E-commerce company Amazon: भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। नोट को 30 सितंबर तक बैंक खाते में जमा करना होगा या फिर उसे बैंक में जाकर दूसरे नोट से बदला भी जा सकता है।

2,000 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं किया जा रहा है तो चिंता ना करें।
E-commerce company Amazon: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के ग्राहक अब कैश ऑन डिलीवरी सेवा के तहत अपना अमेजन पे खाता रिचार्ज करने के लिए 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने 2,000 रुपये का नोट बदलने में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की है।
कंपनी ने कहा कि ग्राहक अपने अमेजन पे खाते में एक महीने में 2,000 रुपये के नोट समेत अधिकतम 50,000 रुपये जमा कर सकेंगे। घर पर ही अमेजन पे को रिचार्ज करने की सुविधा मिलने से ग्राहकों को 2,000 रुपये की राशि डिजिटल लेनदेन के माध्यम से खर्च करने में मदद मिलेगी।
अमेजन ने बयान में कहा, “अगर दुकानों पर भुगतान करने के लिए 2,000 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं किया जा रहा है तो चिंता ना करें। आप अपने अगले कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर पर हमारे एजेंट को वह नोट दे सकते हैं।” भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। इस नोट को 30 सितंबर तक बैंक खाते में जमा करना होगा या फिर उसे बैंक में जाकर दूसरे नोट से बदला भी जा सकता है।